गाजीपुर। पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कुल 13 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। जिसमें 03 परिवारों की विदाई करायी गई।
इनमें कंचन देवी पत्नी अभिनंदन राम निवासी अरकपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति पड़ोसी की सुनकर उसे हमेशा मारते पीटते रहते हैं इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। सुमित्रा देवी पत्नी मुरारी कुशवाहा निवासी विशुनपुर पिपरही थाना जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति तथा बेटे भी उसे हमेशा मारते पीटते रहते हैं, इस पर पति तथा बच्चों को समझाकर विदाई करवाई गई। रंजनी देवी पत्नी सत्येंद्र निवासी कारिमुद्दीनपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके आभूषण को ससुराल पक्ष के लोग जबरदस्ती ले लिए हैं इस पर पति तथा ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। एक पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हुए। कुशलता के बाद एक पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए, तीन पारिवारिक विवाद में विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण में अगली तिथि 04-04-2021 निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य,महिला निरीक्षक सुमन त्रिपाठी, सरिता गुप्ता, सरदार दर्शन सिंह ,विरेंद्र पाल ,सोनिया सिंह ,महिला आरक्षी पल्लवी आदि लोग प्रमुख थे।