Skip to content

आरक्षण सूची पर बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा ने उठाया सवाल

नगसर(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम असाव में जायसवाल बालिका विद्यालय के प्रांगड़ में बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा की बैठक महासभा के अध्यक्ष द्वारिकानाथ राय की अध्यक्षता में आहूत की गयी।

कार्यक्रम गायत्री मन्त्रोच्चारण के साथ आरम्भ हुआ। सर्वप्रथम बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी आरक्षण ब्यवस्था का विरोध किया गया। सभा मे उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी आरक्षण सूची में सवर्णो के साथ सौतेला ब्यवहार किया गया है। इस आरक्षण ब्यवस्था का बावनो दोनवार भूमिहार महासभा विरोध करता है। बैठक में असाव गांव के दो स्वजतियो के आपसी विवाद को सुलझाने पर प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महासभा के महासचिव रामप्रवेश राय ने अवगत कराया कि 14 मई को ढढ़नी ग्राम स्थित चंडी माता परिसर में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर कमलेश राय ,रविंद्र नाथ राय, शिवकुमार राय ,राम जी राय, प्रताप राय, शिवशंकर राय, वेदप्रकाश राय ,अखिलेश राय, सतीश राय, अम्बुज राय ,सदानन्द राय ,विनीत कुमार राय ,पशुपति राय आदि उपस्थित रहे।