नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी होली का त्यौहार और पंचायत चुनाव को देखते हुए नगसर थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने क्षेत्र के मुख्य लोगो के साथ पीस बैठक किया।
जिसमें आशंका जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव के माहौल में व होली के दौरान पुरानी चुनावी रंजिश आ सकते है वहीं सुरक्षा के इंतजाम से बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है। पंचायत चुनाव और होली में शराब पीकर बवाल मचाने वालो को बख्शा नहीं जायेगा । पुलिस ने गांवों के लोगों पर नजर रखते हुए सबसे सहयोग की अपील भी किया।कहा कि कहीं ऐसा न हो जाए कि शराब के कारण खुशी व जश्न का माहौल बिगड़ जाय और होली का त्यौहार मातम में बदल जाय।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दावेदार मतदाताओं को लुभाने के लिए व त्योहार के नाम पर गांव – गांव में शराब पार्टियां करेंगे। ऐसी पार्टियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इस मौके पर एस आई हंसराज मिश्रा,एस आई विरेन्द्र कुमार, शुशील कुमार कुशवाहा, विवेक राय, अरविंद कुमार, विजय शंकर राय, मुन्ना राजभर,शलाऊदीन, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।