Skip to content

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा

गाजीपुर। स्थानीय जिला पंचायत सभागार में रविवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के संबंध में मीटिंग की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें सीडीओ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी की गई।

अपराध गोष्ठी के दौरान सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें वह उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।