ज़मानियां। कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर कार्यरत रत्नेश कुमार के एटीएम से हैंकर द्वारा 14 मार्च को तीन किस्तों में ₹ 24000 निकाले जाने की जानकारी मिलते ही पीड़ित बैंक खातेदार ने बैक प्रबंधक को सूचना देने के साथ ही ऑन लाईन मुकदमा पंजीकृत कराया।
सिया जगदीश मुजफ्फरपुर बिहार निवासी पीड़ित रत्नेश कुमार पुत्र अरबिन्द राय ने बताया कि भैदपुर गांव स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर कार्य करता हूँ। एटीएम से हैंकर द्वारा 14 मार्च को 3 किस्तों में 24000 हजार रूपया निकाल लिया गया। खाता से धनराशि निकाल लिए जाने की मोबाइल पर मैसेज मिलते ही बैंक यूबीआई बैंक शाखा पहुंचकर प्रबन्धक से एटीएम से रुपया निकाल लिये जाने की घटना के बारे में बताया और धनराशि निकालने जाने की घटना को लेकर आन लाईन मुकदमा पंजीकृत कराया। इस बावत बैंक मैनेजर उत्तम कुमार ने बताया कि पीड़ित खातेदार रत्नेश कुमार द्वारा धनराशि निकाले जाने की लिखित शिकायत मिला है। इसके जाँच के लिये विभाग के उच्चाधिकारी को अवगत करायी जायेगी।