Skip to content

सड़क हादसे में छात्रा की मौत

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगसर जमानियाँ मार्ग पर विशुनपुरा गाँव के दलित बस्ती के पास अपने ननिहाल घूमने आई छात्रा की आज सुबह करीब साढे नौ बजे पीकप से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रख बांस बल्लियों से घेरकर जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई । हादसे की जानकारी होते ही मृत छात्रा के गांव में जहाँ मातम पसर गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। सभी रोते विलखते हुए घटना स्थल की तरफ पहुँच गये, लोगों ने मौके पर आलाधिकारियों को बुलाने, पिडित को सरकारी आर्थिक सहायता, आवास आदि की मांग करने के साथ ही अधिकारियों के न आने पर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद जिंदाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण वहां असहजता की स्थिति उत्पन्न हो गई ,नगसर हाल्ट थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह एवं उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के द्वारा काफी समझाने- बुझाने के उपरांत करीब पांच घंटों के वाद देर शाम तीन बजे जाम समाप्त होने के वाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंजने के साथ ही मृत छात्रा के पिता संतोष के तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी ।
पीडित परिजनों के मुताबिक कक्षा पांच की छात्रा खुशबू 14 वर्ष निवासी ढढनी रणवीर थाना सुहवल पिछले दिनों अपने मां सुनीता के साथ अपने ननिहाल विशुनपुरा नाना वंशरोपन के यहां आई थी, मां उसे छोड अपने गाँव ढढनी चली गई ।मंगलवार की सुबह नाना के मना करने के बावजूद वह जानवरों के लिए चारा लेने सिवान में अपनी नानी फुलमतिया देवी के साथ निकल पडी, चारा सर पर लेकर आते समय घर के पास सडक पर पिछे से आ रही तेज रफ्तार पीकप उसे रौदते हुए करीब दस मीटर तक घसीटती रही यह देख अगल बगल के लोगों ने शोर मचाने के साथ ही उसका बाईक से पिछा शुरू कर दिया, मगर चालक वाहन को नगसर थाने में छोडकर फरार हो गया ।जिसके बाद दलित बस्ती के आक्रोशित महिला पुरुषों ने शव को सडक पर जाम करने के साथ ही मागों के पूरा करने व आलाधिकारियों के न आने पर नारेबाजी शुरू दी ।मृत छात्रा अपने तीन बहन एवं एक भाई में तीसरे नंम्बर पर थी, मृत छात्रा के पिता संतोष घर पर ही रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है ।
परिजनों के मुताविक वह पढने में काफी होनहार थी इसी के बदौलत उसका नाम खुशबू रखा गया ।घंटो बाद मौके पर नायब तहसीलदार जमानियाँ चंद्रशेखर वर्मा,लेखपाल सहित पहुँच पीडितों को हर जरूरी सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।इस मामलें में नगसर हाल्ट थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है, और मृत छात्रा के पिता संतोष राम के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है और वाहन को कब्जे में ले सीज कर दिया गया है ।