Skip to content

बिजलीकर्मियों की लापरवाही से एलटी लाइन में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित मदनपुरा रोड मोहल्ले में बुधवार की दोपहर 12 बजे के करीब बिजलीकर्मियों की लापरवाही से एलटी लाइन में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित होने लगा। इससे कई उपभोक्ताओं का घरेलू उपकरण खराब हो गया।

बिजलीकर्मियों ने मोहल्ले में बिजली आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफार्मर में मीटर लगाने के दौरान गलत तार जोड़ दिया। इससे तारों में उच्च वोल्टेज करेंट का प्रवाह होने लगा। जैसे ही वोल्टेज हाई हुआ लोगों के घर में लगे पंखे बल्ब अन्य घरेलू उपकरण जलने लगे। जल्दी-जल्दी लोगों ने घर का मेन स्विच ऑफ किया। हालांकि इस दौरान कई घरों के बल्ब, पंखे व अन्य उपकरण खराब हो चुके थे। सोनू वर्मा ने एसडीओ को फोन कर इसकी जानकारी दी तब विद्युत आपूर्ति बंद किया गया। सोनू वर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने के दौरान बिजलीकर्मियों ने गलत कनेक्शन जोड़ दिया जिससे मेरे घर में पंखा जल गया। जलालुद्दीन अंसारी, रंगीलाल गुप्ता अनिल गुप्ता व अन्य कई लोगों के घरों में लगा बल्ब व बिजली संबंधी सामान का नुकसान हो गया।