Skip to content

कोविड जागरूक शिविर का हुआ आयोजन

जमानियां। तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें विधिक साक्षरता के साथ कोविड–19 के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार घनश्याम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है और मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, शारीरिक दूरी बनाए रख कर ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में यह अपेक्षा की गई कि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक आथिक और राजनैतिक न्याय प्राप्त हो सके। इस हेतु सरकार विभिन्न कानून बनाती आ रही है। आम जन तक कानूनों का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों को कानून की जानकारी के साथ लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी का अभाव और न्याय प्राप्ति में देरी एक कटु सत्य है और न्यायिक सुधार विषय एक अहम बिन्दु है। जिसके बाद उन्होंने कोविड 19 से संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को विस्तार से बताया और अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के आखिर में सभी को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार‚ पन्ना यादव‚ अवधेश कुमार‚ धनंजय सिंह‚ अरूण सिंह‚ दिनदयाल‚ अजीत कुमार आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।