Skip to content

शादी अनुदान स्वीकृत समिति की हुई बैठक

गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइफल क्लब, सभागार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें सांसद गाजीपुर के प्रतिनिधि, सांसद बलिया के प्रतिनिधि, विधायक जमानिया के प्रतिनिधि, विधायक सदर के प्रतिनिधि, विधान परिषद सदस्य वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र के प्रतिनिधि भाग लिये।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शादी अनुदान योजनान्तर्गत विधवा तथा विकलांग व्यक्तियों द्वारा किये गये आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के अधार पर तथा शेष आवेदन पत्रों प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर स्वीकृति करने के निर्देश दिये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अनुसूचित जाति के कुल 46, अनुसूचित जनजाति के 1 एवं सामान्य जाति के 40 व्यक्तियों को धनराशि देने के लिये उपलब्ध है। तत्कम में समिति द्वारा अनुसूचित जाति के 46 (विधवा के 6 एवं विकलांग के 1 आवेदन पत्र सम्मिलित), जनजाति के 1 एवं सामान्य जाति के 40 व्यक्तियों के प्रस्तुत सूची का अनुमोदन किया गया। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को रू. 20,000.00 मात्र का अनुदान दिया जाता है । जिलाधिकारी के अनुमति से बैठक की समाप्ति की घोषणा सधन्यवाद सहित समाप्त किया गया।