जमानियाँ। विजली विभाग की सुस्ती से स्थानीय स्टेशन बाजार की बत्ती 13 घंटे से गुल है।
ज्ञात हो कि स्टेशन बाजार फीड़र की हाईटेन्शन तार अचानक सुवह 7:30 बजे बुढ़ाडीह नहर के पास नीचे लटक गया। कुम्भकर्णी नीद में सोये विद्युत विभाग को दूरभाष से लोगों ने जगाया तो विजली काटी गई। कर्मचारी मौके पर आये तो खेत में गड़ा एक एस टी पी पोल नीचे से सड़ गया था जिससे वह झुक गया था। तार ज्योही पोल से कर्मचारीयों ने हटाया पोल गिर गया। उसके बाद सुस्ती से नया पोल लाने में शाम हो गई। उपभोक्ताओं विजली का इंतजार करते रहे लेकिन विभाग सुस्त रफ्तार से चलता रहा। 13 घंटे से उपर हो गये लेकिन अभी तक विजली के दर्शन नहीं हो पाये। विजली न आने के कारण लोग पानी के लिए तरस गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्राइवेट विद्युत कर्मचारीयों द्वारा पोल खड़ा कर दिया गया है तथा तार को जोड़ने का काम भी पूरा हो गया है। यथाशीघ्र विजली मिल जायेगी।