गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। जनपद में मतदान 29 अप्रैल को होगा तथा चुनाव के नतीजे 2 मई को जारी होगे।
प्रदेश में कुल चार चरणों में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं दो मई को मतों की गणना के बाद पंचायत चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। तीन अप्रैल से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 15 अप्रैल को जौनपुर, 19 अप्रैल को दूसरे चरण में वाराणसी, 26 अप्रैल को तीसरे चरण में चंदौली और 29 अप्रैल को चौथे चरण में गाजीपुर में मतदान होगा।
अधिसूचना जारी होते प्रत्याशी कमर कस लिये है तथा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिये है। चुनावी महा पर्व में मतदाता भी चुप्पी साधे हुए है तथा समय के इंतजार में लगे हुए है वही राजनीतिक पंडित अपने खोमें को मजबूत बनाने के लिए लगे हुए है।