Skip to content

जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर और छात्राओं ने चलाया सेल्फी अभियान 

गाजीपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस पर मास्क सेल्फी अभियान को लेकर शासन से प्रदेश के समस्त जिला क्षय रोग अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचित किया गया था। इसके क्रम में शुक्रवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला क्षय रोग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मास्क सेल्फी अभियान चलाकर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

एसीएमओ एवं पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में कोविड-19 एक बार फिर से पाँव पसार रहा है। इसके साथ ही यदि हम लॉक डाउन की बात करें तो उस वक्त लोगों ने मास्क लगाना अनिवार्य कर लिया था जिसके वजह से साल 2020 में टीबी के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई थी। इन्हीं सब को देखते हुए शासन के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गयी है ताकि लोग मास्क की महत्ता को जान सकें ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला अस्पताल पर राजकीय महिला कालेज की छात्राओं के मध्य मास्क का वितरण किया गया और उनके साथ मास्क सेल्फी अभियान की शुरुआत की गई। इसके पश्चात क्षय रोग विभाग की पूरी टीम पुलिस लाइन पहुंची जहां पर पुलिस लाइन के आर आई के सौजन्य से पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिस कर्मियों को मास्क को पहना कर सेल्फी लिया गया। इसके पश्चात ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवीण और उनके सहयोगियो के साथ विशेश्वरगंज पेट्रोल पंप के पास आने जाने वाले आमजन,बाइक सवार को मास्क का वितरण किया गया और उसकी महत्ता के बारे में बताया गया ।इसे पहनने से न सिर्फ हम कोरोना से बच सकते हैं बल्कि क्षय रोग से भी बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लंका बस स्टैंड, रोडवेज पर भी टीम ने भ्रमण कर आने जाने वाले बस ड्राइवर, कंडक्टर, यात्रा करने वाले यात्री के साथ ही ऑटो ड्राइवर व अन्य को मास्क प्रदान किया और उनके साथ सेल्फी ली |

इस सेल्फी अभियान में अनुराग कुमार पाण्डेय-डी पी पी एम सी, सुनील कुमार वर्मा, श्वेताभ गौतम, अवधेश गुप्ता, प्रवीण पाण्डेय, अनिल कुमार-एस टी एस, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा-एस टी एल एस, कैलाश सिंह ,संजय यादव शामिल रहे।