Skip to content

जनपद के 76 केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

गाजीपुर। कोविड-19 संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है। सरकार एक और जहां कोविड-19 की जांच पर जोर दे रही है तो दूसरी ओर टीकाकरण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब तक जहां 60 साल से ऊपर और 45 से 59 साल के बीमारी ग्रस्त लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा था। वहीं अब गुरुवार से जनपद के 76 टीकाकरण केंद्र पर 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार अमित मोहन प्रसाद द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार 1 अप्रैल से जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंचना होगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से मास्क लगाने हाथों को साबुन से धोने या फिर सैनिटाइजर का प्रयोग करने का अपील किया है। ताकि हम अदृश्य कोरोना से खुद बच्चे और अपने परिवार के लोगों को भी बचाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 76 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है और इस टीकाकरण के लिए जनपद का लक्ष्य 1,81 लाख शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, जिस के क्रम में गुरुवार को ………व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि केंद्र के अंतर्गत मौजूदा समय में शेरपुर,बरतर ,करमचंदपुर ,राजापुर और ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबाद टीकाकरण का काम सुबह 9:00 बजे से ही शुरू किया गया और लोगों ने टीकाकरण को लेकर उत्साह भी देखने को मिला । खासकर महिलाओं मे जो इस टीकाकरण के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने बताया कि आज ब्लॉक के पांच केंद्रों पर 316 लोगो का टीकाकरण हुआ।
कस्बा निवासी श्री राम जी जयसवाल (45) ने अपना टीकाकरण ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबाद पर कराया। उन्होंने बताया कि जब 60 साल के ऊपर वाले लोगों को टीकाकरण की बात आई थी तब हम लोगों को निराशा हुई। लेकिन अब हमारे उम्र वाले व्यक्ति तक का टीकाकरण हुआ है खुशी है और इसके बारे में हम अपने आसपास के लोगों को भी बताएंगे। वही 54 वर्षीय रामदुलारी कस्बा निवासी ने बताया कि कोरोना को लेकर बहुत ही डर था। लेकिन अब टीकाकरण हो गया है अब डर खत्म हो चुका। लेकिन मास्क हम आगे भी लगाते रहेंगे। कस्बा निवासी 73 वर्षीय रमावती ने बताया कि हमारे पड़ोस में 60 साल से कम उम्र वाली महिलाएं थी और आज जब 45 साल के उम्र वाले लोगों का टीकाकरण होना शुरू हुआ तब हमें साथ मिला । और टीकाकरण कराया और किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है।