गाजीपुर। कोविड-19 का ग्राफ सेकंड फेज में लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर शासन कोविड-19 की जांच के साथ ही उसके टीकाकरण पर विशेष जोर दे रही है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 के कहर से बचाया जा सके। इसी के तहत अब जनपद के ग्रामीण इलाकों में चलने वाले न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जहां सप्ताह में 3 दिन टीकाकरण किया जा रहा था,अब वहां पर भी सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में टीकाकरण के लिए पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और उसके बाद 60 साल से ऊपर और 45 से 59 साल के बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा था। लेकिन 1 अप्रैल से शासन ने 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण का निर्देश जारी किया ।जिसके बाद से ही अब लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, और स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ लगने की संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए जनपद में चल रहे कुल 76 स्वास्थ्य केंद्र जिसमें से 16 पीएचसी, जिला पुरुष व महिला अस्पताल में प्रतिदिन के अलावा 60 न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण किया जा रहा था। लेकिन अब इन स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रतिदिन टीकाकरण का शासन से 12 हजार का टारगेट दिया गया है ।लेकिन लोगों की उदासीनता के चलते अभी तक टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। अधिकतम 1 दिन में अब तक 7200 लोगों का टीकाकरण किया गया है। वही अब ग्रामीण इलाकों के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण होने से जनपद शासन के द्वारा दिए गए लक्ष्य को भी पूरा करने में सक्षम होगा।उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाते समय लोग अपना आधार कार्ड ले जाना ना भूलें। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी वहां पर जरूर अंकित कराएं ताकि उन्हें टीकाकरण के द्वितीय चरण के बारे में जानकारी दिया जा सके।