भुड़कुड़ा। पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में शाम 3.30 बजे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा मय हमराह कर्मचारीगण क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि ग्राम घटारो में एक अभियुक्त अवैध असलहे के साथ मौजूद है ।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मय हमराहियान मौके पर पहुँचे तभी अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया गया । पुलिस टीम द्वारा बचते बचाते हुए अभियुक्त राहुल यादव निवासी ग्राम घटारो को आजमगढ़ बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 01अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना भुड़कुड़ा पर धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि पकडा गया अभियुक्त राहुल यादव निवासी ग्राम घटारो थाना भुड़कुड़ा का रहने वाला है। जिसके पास से 01 देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर का बरामद किया गया है। इसके विरूद्ध करीब 7 मामले दर्ज है। टीम में उ0नि0 हीरामणि यादव‚
हे0का0 अखण्ड प्रताप , हे0का0 धीरेन्द्र कुमार यादव‚ का0 राजेश कुमार मौर्य रहे।