Skip to content

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में डीएम ने दिये निर्देश

गाजीपुर। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत 2021 को विविध कार्याे को समयबद्ध ढंग से पूर्व कराने एंव निर्वाचन सकुशल संचालन हेतु 02.04.2021 सायं को बैठक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक मे जिलाधिकारी ने कार्मिक नियुक्ति एंव प्रशिक्षण व्यवस्था, लेखन सामग्री प्रपत्र किट व्यवस्था, यात्रा भत्ता व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, नियन्त्रण कक्ष एंव प्रभारी अधिकारी शिकायत , टेन्टेज व्यवस्था, वाहन एंव ईधन व्यवस्था, वीडियो ग्राफी एवं सी सी टी वी आदि व्यवस्था , मतपेटिका व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, मीडिया प्रबन्धन, कम्प्यूटर एवं नेट कनेक्टिविटी , सूचना प्रेषण, मतदाता सूची, भोजन एंव जलपान, प्राथमिक चिकित्सा एंव औषधी किट व्यवस्था, बूथ निर्माण एंव एम एम एफ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान, परिसीमन एवं आरक्षण तथा सफाई व्यवस्था, विद्युत एंव प्रकाश एंव डाक वितरण व्यवस्था के सम्बध्ंा में लगाये गये अधिकारियों से अब तक क्या-क्या कार्य किये गये की जानकारी ली। उन्होने कहा कि समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को पूरे जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में आवंटित कार्यो/व्यवस्थाओ से समस्त प्रकार के कार्याे की व्यवस्थाओं एवं निष्पादन हेतु उत्तरदायी होगे। उन्होने निर्देश दिया कि अधिकारी सौपे गये दायित्वो का निर्वहन एंव सम्पादन चुनाव की सन्निकटता को देखते हुए यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित कर ले कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायेगे। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष , शान्तिपूर्ण मतदान मजबूत लोकतंत्र की रीढ़ होता है। अतःसमस्त अधिकारीगण पूरी निष्ठा एंव ईमानदारी के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशो/निर्देशो एवं सुसंगत नियमों/अधिनियमों का भॅली-भांति अध्ययन करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सम्पन्न करायेगे। आदेशो की अवहेलना तथा कार्यो के प्रति शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगीं । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0रा0 एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।