गाजीपुर। ट्रेन से यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह का मोबाइल चोरों ने उड़ा दिया। यह घटना रेल यात्रियों की सुरक्षा के दावे की पोल खोलती नजर आ रही है। फिलहाल मामले में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि यूपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ट्रेन नं 02333 हावड़ा प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच A1 के बर्थ संख्या 24 पर हावड़ा से दिलदारनगर के लिए सफर कर रहे थे। शनिवार की सुबह 4:15 बजे बिहार के पटना जंक्शन पर विभूति ट्रेन पहुंची और 4:28 बजे वहां से खुल गयी। ट्रेन खुलने के बाद पूर्व मंत्री को मोबाइल चोरी होने की जानकारी हुई। हालांकि इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ उनका गनर भी मौजूद था, बावजूद इसके मोबाइल चोरी हो गयी। बहरहाल इसकी सूचना तुरंत जीआरपी व आरपीएफ को दी गयी। यात्रा समाप्ति के बाद ट्रेन शनिवार की सुबह 6:54 बजे दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंची। जहां पूर्व मंत्री ने दिलदारनगर जीआरपी में मोबाइल चोरी होने की तहरीर दी। जीआरपी चौकी प्रभारी विष्णु कांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।