Skip to content

पुलिस नाकाम..चोर बे लगाम

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है। जो एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। इन चोरो को न पुलिस का डर है और न ही कानून का भय। रविवार कि देर रात कानूनगो मोहल्ला निवासी सैफ कि मोटर साइकिल उसके घर के सामने से ही एक चोर ने चुरा लिया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

पीड़ित सैफ ने बताया कि रोज कि तरह वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास स्थित इलेक्ट्राॅनिक कि दुकान बंद कर रात्रि करीब 9 बजे अपने कानूनगो मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचा। जहां वह बाहर हमेशा कि तरह मोटर साइकिल खड़ी कर घर में चला गया। बताया कि उनके घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा है। जिसमें चोर द्वारा चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में वाहन चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई वारदात इस वर्ष हो चुके है। बताया कि बीते माह 11 मार्च को बरूद्दीन कि मोटर साइकिल भी मकान के सामने से चोरी हुई थी। 17 जनवरी कि रात परवेज आलम का 15 पूराना टायर उसके दुकान के बाहर से चोरी हुआ था। 15 नवंबर 2020 को अजय कुमार राम कि आपाची मोटर साइकिल नगर के दुर्गा चौक के पास से चोरी हो गयी थी। मेरे संज्ञान मे करीब छ से आठ मोटर साइकिल चोरी कि वारदात इस वर्ष कस्बा ज़मानियां में हो चुकी है। पुलिस ने अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं किया। जिस कारण से एक के बाद एक चोरी हो रही है और चोरों का हौसला बुलंद है। उन्होंने बताया कि चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है। जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।