जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में बीते कई दिनों से तकनीकी फाल्ट कि वजह से स्वास्थ्य केंद्र में रखे दवाओं के खराब होने कि आशंका बढ़ गयी है। वही बिजली न रहने से पूरे नगर के लोग परेशान है।
नगर में इन दिनों बिजली रूला रही है और फॉल्ट है कि विभाग को मिल नहीं रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पानी के लिए भी लोग परेशान दिखाई दे रहे है। वही स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि लगातार बिजली न रहने से परेशानी हो रही है। मंगलवार को बिजली विभाग के लोगों को स्वास्थ्य केन्द्र में रखी दवाओं के बारे में अवगत कराया गया। तो विभाग के अधिकारी हरकत में आये और देर शाम तक फाल्ट ढूंढते रहे लेकिन का कुछ पता नहीं चला। जिस कारण से बिजली नहीं आयी। उन्होंने बताया कि बिजली न रहने से इनवर्टर डाउन हो जा रहा है और लाइफ सेविंग मेडिसिन खराब होने कि आशंका बढ़ गयी है। हालांकि दवा खराब न हो इसको लेकर एहतियात बरता जा रहा है लेकिन बिजली न रहने से परेशानी बढ गयी है।एसडीओ बिजय कुमार ने बताया कि फाल्ट को जल्द ही ठीक कर नगर की बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।उक्त मौके पर एसडीओ विजय यादव, जेई इन्द्र जीत पटेल, लाइन मैन एहसानुल हक,राकेश, सुनिल , धर्मेंद्र, अच्छे लाल आदि बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।