Skip to content

देशी तमन्चा व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना बरेसर पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार की रात पिण्डारी तिराहा से कुल 25 लीटर स्प्रिट तथा यूरिया लगभग एक किलो व नौशादर लगभग आधा किलो व एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद दो पहिया मो0सा0 अपाचे के साथ 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन मे वाछिंत/शराब तस्कर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बरेसर पुलिस व आबकारी टीम गाजीपुर द्वारा 05.04.21 को समय करीब 21.20 बजे पिण्डारी तिराहा थाना क्षेत्र बरेसर के पास से 25 लीटर स्प्रिट तथा यूरिया लगभग एक किलो व नौशादर लगभग आधा किलो व एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद दो पहिया मो0सा0 अपाचे के साथ अभियुक्तगण सुरेन्द्र उर्फ बुद्धिराम बिन्द पुत्र राजेन्द्र बिन्द नि0 ग्राम रठौली थाना नन्दगंज, गुड्डू बिन्द पुत्र रामकृत बिन्द नि0 ग्राम सराय सरीफ थाना नन्दगंज को गिरफ्तार कर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय परमु0अ0सं053/2021 धारा 272/419/420 भादवि व 60(1)ख व 72 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 54/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बरेसर थानाध्यक्ष शशीचन्द चौधरी, आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह आबकारी टीम,उ0नि0 जमालुद्दीन, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार यादव, हे0का0 यशवन्त सिंह, का0 कौशल कुमार, का0 रितेश कुमार, का0 दुर्गेश खरवार, का0 संदीप यादव, का0 प्रमोद कुमार, का0 शशि कुमार सिंह आबकारी,का0 अमित कुमार राजभर आबकारी मौजूद रहे।