जमानियां। आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा केंद्रों के सत्यापन के लिए एसडीएम‚ तहसीलदार‚ खंड विकास अधिकारी‚ सहायक विकास अधिकारी पंचायत को 143 मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता कि जांच करने के लिए नामित किया गया है। जिसको लेकर सभी अधिकारियों ने शुक्रवार को तहसील मतदान केंद्रो कि जांच की गयी। इस दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने के दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी कि ओर से एसडीएम को 38‚ तहसीलदार को 34‚ खंड विकास अधिकारी को 36 और सहायक ग्राम विकास अधिकारी पंचायत को 35 मतदान केन्द्रों कि जांच कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है। इसी क्रम में एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मतदान केन्द्र गरूआ मकसूदपुर‚ गडाहछानबे‚ भगीरथपुर‚ डुहिया‚ सरैया‚ मलसा‚ देवा बैरनपुर‚ चकमेदनी नं 1‚ टिसौरा‚ चकिया‚ बेटाबर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया और फोटोग्राफी कर न्यूनतम मूलभूत सुविधा जैसे बिजली‚ पानी‚ शौचालय‚ दरवाजा‚ खिड़की आदि की जांच की। वही कमियों पर उन्होंने फटकार लगायी और जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही कार्य किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने मतदान स्थलवार सूची तैयार की और एक एक कर मतदान स्थल पर कमियों दूर कराने में जुट गये है। वही तहसीलदार घनश्याम द्वारा प्राथमिक विद्यालय भुवालचक से लगायत प्राथमिक विद्यालय सब्बलपुर कला तक मतदान केन्द्रों का सत्यापन किया और केन्द्र पर समस्याओं को दुर करने के लिए निर्देशित किया। वही खंड विकास अधिकारी हरीनरायण द्वारा भी कसेरा पोखरा‚ सराय मुरादअली‚ भैदपुर‚ ताजपुर आदि गांव का दौरा कर सत्यापन रिपोर्ट तैयार की। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरूण कुमार दुबे द्वारा हेतिमपुर‚ तियरी‚ हरबल्लमपुर‚ रइमला‚ दवैथा‚ करमहरी आदि गांव का सत्यापन और फोटोग्राफी की गयी। इस संबंध में एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों कि जांच लगातार की जा रही है। तहसील क्षेत्र में कुल 143 मतदान केन्द्र है। जिसके सापेक्ष नामित अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं कि उपलब्धता को लेकर जांच कर रहे है। आज जांच में लगभग सभी केन्द्रों पर सुविधाओं कि उपलब्धता पायी गयी है। कुछ जगहों पर बिजली‚ दरवाजा आदि कि समस्या थी। जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। मतदान से पूर्व व्यवस्थाये पूर्ण कर ली जाएगी।