जमानिया। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी ने स्थानीय विकास खण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी विकास खंड पहुंचे जहां उन्होंने काउंटर में हाथ जाने के लिए खड़की में जगह बनाने का निर्देश दिया तथा काउंटर पर नामांकन फार्म के लिए खड़े लोगाें से बिक्री मुल्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चेताया कि यदि तय मुल्य से अधिक धन लिया गया तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इसके बाद उन्होंने विकास खंड में बनाये गये नामांकन स्थल का जायजा लिया और छोटी मोटी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। जहां से वे हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय पहुंचे और वहां बनाये गये स्ट्रांग रुम‚ पार्टी रवानागी स्थल सहित मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर पानी‚ साफ सफाई‚ बिजली‚ टेंट‚ बैरिकेटिंग‚ शौचालय‚ टेंट‚ रैम्प आदि का समुचित व्यवस्था कि जाए। ताकि किसी भी कर्मचारी को परेशानी न हो। उन्होंने महाविद्यालय के प्रांगण को साफ करवाने का निर्देश दिया। वही कमरों में भी कुछ फेर बदल करने को बताया। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिह‚ तहसीलदार घनश्याम‚ बीडीओ हरीनरायण‚ सीओ हितेन्द्र कृष्ण‚ कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ सहायक ग्राम विकास अधिकारी पंचायत अरुण दूबे‚ हल्का लेखपाल विनाय दूबे आदि मौजूद रहे।