जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाईपास सड़क पर रविवार की शाम करीब 8 बजे ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में मोटर साइकिल सवार गिर गये। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार स्टेशन बाईपास सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार सैयदराजा कि ओर जा रहे थे और उसी ओर ऑटो भी जा रहा था। इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर के पास अज्ञात कारणों से असंतुलित होकर गिर गये। जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली और 108 एम्बुलेंस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों पेशे से मजदूर है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि राजस्थान चुरी जनपद के रहने वाले दो मजदूर 26 वर्षीय सुरेन्द्र एवं 25 वर्षीय बिरजू सड़क दुर्घटना के बाद एंबुलेंस लेकर आई थी। दोनों को प्राथमिक उपचार किया गया है। सुरेन्द्र का दाहिना पैर फैक्चर हुआ है। जबकि चालक बिरजू का दाहिना पैर‚ कंधा फैक्चर है और उसके सिर में गंभीर चोटें भी आई है। जिस कारण से दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय‚ वरिष्ट उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता‚ हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह, आदि सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं लोग मौजूद रहे।हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल आनन्द राही, दिलीप कुमार सहित दो गाड़ी 112 व चिता मोबाइल भी घटना स्थल पर मौजूद रहे।