जमानिया। कोतवाली के मतसा–महेवा मार्ग पर मंगलवार को आग लगने से 4 किसानों का 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह से भारी मशक्कत के बाद पाया।
जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से खेत में लगी खड़ी सफल से धूंआ निकलता दिखाई दिया। जिस पर ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े और घटना की सूचना दमकल कर दी। जिस पर मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों ने मिल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक करीब 6 बीघा गेंहूं कि खड़ी फसल जल कर राख हो गयी। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा सहित राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और नुक्सान का आकलन किया। इस आगजनी में श्याम नारायण राय 1 एकड़ ,जय प्रकाश राय 14 विश्वा, दीनानाथ राय डेढ़ बीघा और विजय बहादुर राय का लगभग तीन मंडा‚ कुल करीब 6 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि लेखपाल कि रिपोर्ट आख्या के अनुसार मुआवजे कि अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।