जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के तलाशपुर मोड़ के पास बार्डर से सोमवार कि दोपहर पुलिस ने दो अभियुक्तों को पुलिस ने चार चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ कर कोतवाली ले आयी। जिसमें मंगलवार कि सुबह जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में हुए चोरी के अपराध में शामिल कुछ चोर बॉर्डर पार कर बिहार भागने कि फिराक में है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। इस संबंध में कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त अल्ताफ आलम उर्फ मोनू‚ इसरार उर्फ सोनू निवासीगण अंसारी मोहल्ला के रहने वाले है। इनके पास से एक हीरो होंडा साइन नीला रंग‚ पैशन प्लस लाल काला रंग‚ स्प्लेंडर प्रो‚ सीडी डिलक्स‚ कुल चार चोरी कि बाइक‚ 315 बोर का देशी एक असलहा‚ एक कारतूस बरामद किया गया है। ये पेशेवर अपराधी है। इनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मेरे अलावा‚ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता‚ उपनिराक्षक अमित पाण्डेय‚ हेडकांस्टेबल सुजीत सिंह‚ हेडकांस्टेबल‚ राजेश सिंह‚ कांस्टेबल विनोद भारती‚ कांस्टेबल नवीन दूबे‚ कांस्टेबल रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे।