गाजीपुर। कोरोना पाजिटिव के मिलने के कारण सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सैदपुर, सेवराई ,कासिमाबाद जिला गाजीपुर द्वारा प्राप्त आख्या के आधार पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आदेशित किया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस की वश्विक महामारी से प्रभावित हो दिनांक 05/06/07/08/09.04.2021 को आबादी के निवास क्षेत्र में कन्टेनमेन्ट जोन हाटस्पाट के रूप में घोषित किया जाता है।
जिसमें ग्राम कल्यानपुर विकास खण्ड व थाना रेवतीपुर तहसील सेवराई, गाजीपुर, ग्राम पचरासी, विकास खण्ड देवकली, थाना व तहसील सैदपुर, गाजीपुर ग्राम बद्धुपुर, विकास खण्ड, थाना तहसील सैदपुर, गाजीपुर, ग्राम दौलतपुर, विकास खण्ड, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम शिवसिंहचक, विकास खण्ड, थाना व तहसील सैदपुर गाजीपुर, ग्राम इशोपुर, विकास खण्ड देवकली, थाना व तहसील सैदपुर गाजीपुर, ग्राम बासूपक, विकास खण्ड देवकली, थाना करण्डा, तहसील सैदपुर, गाजीपुर, ग्राम नारीपचदेवरा, विकास खण्ड देवकली, थाना करण्डा, तहसील सैदपुर, ग्राम रामपुर माझा विकास खण्ड देवकली थाना करण्डा, तहसील सैदपुर, ग्राम बमनौली, विकास खण्ड, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम मंगारी, विकास खण्ड सैदपुर, थाना सादात, तहसील सैदपुर, ग्राम होलीपुर विकास खण्ड, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम सियावा विकास खण्ड, थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम देवकली विकास खण्ड देवकली, थाना नन्दगंज, तहसील सैदपुर ,ग्राम कासिमाबाद विकास खण्ड थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम चक्रजैनब विकास खण्ड कासिमाबाद थाना बरेसर तहसील कासिमाबाद, ग्राम मरदह विकास खण्ड व थाना मरदाह तहसील कासिमाबाद, ग्राम करदह कैथवली थाना मरदह तहसील कासिमाबाद, ग्राम सुरवत विकास खण्ड कासिमाबाद थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम शक्करपुर विकास खण्ड कासिमाबाद, थाना व तहसील कासिमाबाद, ग्राम हरहरी विकास खण्ड व थाना मरदह, तहसील कासिमाबाद, ग्राम परजीपाह विकास खण्ड तहसील व थाना कासिमाबाद रोहिली विकास खण्ड, तहसील व थाना कासिमाबाद, ग्राम नसोपुर विकास खण्ड तहसील व थाना कासिमाबाद, ग्राम मेख विकास खण्ड, तहसील व थाना कासिमाबाद, ग्राम मिश्रौलिया विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर, ग्राम फतेउल्लाहपुर विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर, ग्राम रजदेपुर देहाती विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर, मु० विवेकानन्द कालोनी विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर, मु0 विशेश्वर गुंज विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर, मु0 सरस्वती विहार कालोनी विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर, महाजन टोली विकास खण्ड सदर थाना कोतवाली तहसील व जिला गाजीपुर में दिनांक 03.04.2021 को एक कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण उक्त ग्राम के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हाट स्पाट के रूप मे घोषित कर दिया गया है। उक्त ग्राम मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी एवं अद्यतन दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उक्त क्षेत्र मे अवस्थित दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य गतिविधियों जिनमे सम्बन्धित आम नागरिक का आना-जाना हो, को पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित किया गया है। इस क्षेत्र मे कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना अधोहस्ताक्षरी की अनुमति के न खोली जाय तथा लाकडाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उक्त क्षेत्र मे जन सामान्य को उपलव्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओ, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि मे लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति, स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा मे लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेगे।