जमानियां। डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनायी गयी। जिसके बाद उपस्थित लोगों को मिठाइयां बांटी गयी।
विकास खंड कार्यालय में बीडीओ हरीनरायण‚ तहसील सभागार में तहसीलदार घनश्याम‚ ब्लाक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नसीम अख्तर आदि ने दीप जलाकर और आम्बेडकर के चित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि आज के समय में बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। बीडीओ हरीनरायन ने कहा कि हमें अम्बेडकर जी के बताये मार्ग पर चलना चाहिए और उनके लिखे संविधान पर विश्वास रखते हुए कानून का सम्मान करना चाहिए। तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर की बदौलत ही देश में शिक्षा का विस्तार हो सका है। इस अवसर पर युगुल किशोर सिंह‚ राम रजिया देवी‚ रुखसाना बेगम‚ अरूण कुमार सिंह‚ बेचू राम‚ प्रदीप कुमार‚ केशरी नन्दन तिवारी‚ इन्द्रदेव राम‚ मनोज कुमार‚ शिवमुरत बिन्द‚ सरोज सलमानी‚ खालिद अहमद आदि मौजूद रहे।