जमानिया। क्षेत्र के ग्राम पचोखर के पश्चिम तरफ सिवान में बुद्धवार को लगभग 11 बजे के करीब अज्ञात कारण से आग लग गयी। इस आगजनी में सैकड़ो बीघा खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 11 बजे के करीब खेत मे धुंआ उठता दिखा और देखते ही देखते हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खड़ी फसल में तेजी से आग को फैलता देख सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने आग को काबू में करने की कोशिश की और जमानिया फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोहम्मदा बाद फायर सहित जिले के सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलायी गयी मगर उसके बावजूद भी फसल को जलने से बचाया नही जा सका। इस आगजनी में किसान ओमप्रकाश राय, भुवनेश्वर राय, कृष्ण अवतार राय, बीरेंद्र राय, रामकुमार राय, विजय नरायण शर्मा, शिवकुमार राय, नगीना राय, राजेन्द्र राय, माखन राय, भगौती राय, रामकुमार राय, त्रिलोकी राय, कृष्ण मोहन राय, प्रफुल्ल राय, राज कुमार राय, अरविंद यादव, सुदर्शन कुशवाहा सहित 40 से ऊपर किसानों की गेहू और जौ की खड़ी सैकड़ो बीघा फसल जल कर नष्ट होगयी। ग्रामीण पीयूष राय और शेरू राय ने बताया कि आग कैसे लगी पता नही चला। जब तक लोग समझ पाते आग ने तेज हवा के कारण विकराल रूप पकड़ पचोखर से लेकर इसी गांव के मौजा कुसमीपुर तक फैल गयी और लगभग दो सौ बीघा से ऊपर फसल जल कर नष्ट होगयी।