जमानियां। विकास खंड में जिला पंचायत की ओर से मिलने वाले नो ड्यूज के लिए संभावित प्रत्याशियों को भटकना पड़ रहा है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आरओ दिलीप शुक्ला ने गुरुवार को विकास खंड में बनाये गये 22 काउंटरों की गहनता से निरीक्षण किया और साफ सफाई सहित रजिस्टरों के रख रखाओं संबंधित जानकारी दी। वही उन्होंने नामांकन करने आये लोगों के लिए शेड लगवाने का भी निर्देश दिया। वही उन्होंने पेय जल की व्यवस्था को देखा और उसे भी ठिक करने का आदेश दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जिला ंपंचायत की ओर से अपने कर्मचारी विकास खंड स्तर पर नहीं भेजे जा रहे है। जिससे परेशानी हो रही है और प्रत्याशियों को जिला स्तर पर जाकर नो ड्यूज करवाना पड़ रहा है। यदि जिला पंचायत द्वारा बकायेदारों की सूची उपलब्ध करा दी जाए तो कार्य करने में आसानी होगी। वही उन्होंने बताया कि शुक्रवार कि शाम करीब 4 बजे सभी 22 एआरओ को विकास खंड में मीटिंग के लिए बुलाया गया है। ताकि चिन्हीकरण कर सभी को उनके काउंटर आदि दिखा दिया जाए और नामांकन संबंधित जानकारी सहित सामग्री का मिलान कराया जाएगा। ताकि नामांकन फार्म जमा करने का कार्य करने में किसी प्रकार कि कोई समस्या न रहे।