गाजीपुर। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए तथा सिविल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद, गाजीपुर के प्रस्ताव दिनांकित 15-04-2021 एवं जनपद न्यायालय, गाजीपुर में कई न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट के दृष्टिगत जनपद न्यायालय, गाजीपुर के वाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन मुहम्मदाबाद एवं सैदपुर को भी सेनिटाईजेशन हेतु 17-04-2021 को बंद किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।
तद्नुसार वाह्यस्थित न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन मुहम्मदावाद एवं सैदपुर को सेनिटाईजेशन हेतु 17-04-2021 को बंद किया जाता है । दिनांक 17-04-2021 को वाह्यस्थित न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद में नियत जमानत प्रार्थनापत्र तथा अन्य प्रकरण / मुकदमें अगले कार्यदिवस 19-04-2021 को सुने जायेंगे। जिलाधिकारी गाजीपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद तथा अधिशासी अधिकारी टाउन एरिया सैदपुर, वाह्यस्थित न्यायालय मुहम्मदाबाद एवं सैदपुर परिसर में समस्त न्यायालय / कार्यालय , विश्राम कक्ष/परिसर, आशुलिपिक कक्ष एवं अधिवक्तागण के बैठने के स्थान/अधिवक्तागण शेड का मानक के अनुरुप 17-04-2021 को बारह-बारह घण्टों के अंतराल पर सेनेटाईजेशन कराया जाना सुनिश्चित करें । इस कार्य को वाह्यस्थित न्यायालय मुहम्मदाबाद एवं सैदपुर में कार्यरत नाजिर, अपनी देखरेख में कराया जाना सुनिश्चित करें। सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाए तथा इस आदेश की एक प्रति जनपद गाजीपुर के समस्त बार एसोसियेशन को तथा एक-एक प्रति वाह्य स्थित न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदावाद, गाजीपुर को भी भेजी जाए। आदेश की एक प्रति नोडल आफिसर कम्प्यूटर, जनपद न्यायालय गाजीपुर को इस आशय से प्रेषित की जाए कि वे इसे जनपद न्यायालय के वेवसाईट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें एवं आदेश की एक प्रति सचिव, उक्त के बाबत सूचना माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद को भी प्रेषित हो। इस आदेश की एक प्रति माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद को सूचनार्थ प्रेषित की जाए।