गाजीपुर। गंगा और सहायक नदियों की स्वच्छता एवं जागरूकता को लेकर नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगाक्वेस्ट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए 8 मई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तरफ से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमें 10 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है प्रतियोगिता तीन चरणों में है प्रत्येक चरण में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों से जुड़े 10 प्रश्न पूछे जाएंगे रजिस्ट्रेशन gangaquest-com पर कर सकते है। कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान हम घर में रहकर इस प्रतियोगिता का आनंद ले सकते हैं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर से संपर्क कर सकते हैं