Skip to content

नामांकन पत्र जमा करने के लिए मची रही होड़

जमानियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम दिन शनिवार को नामांकन पत्र जमा करने के लिए होड़ मची रही। नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशी या प्रस्तावक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते दिखे। ग्राम प्रधान, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए देर शाम करीब 7 बजे तक नामांकन हुआ। शाम पांच बजे तक ब्लाक परिसर में घुसने वालों के नामांकन स्वीकार किए गए। इस दौरान नामांकन फार्म कि बिक्री भी जारी रही।

विकासखंड में 84 ग्राम प्रधान पद के सापेक्ष 647‚ 131 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के सापेक्ष 568 तथा 1088 ग्राम पंचायत सदस्य पद के 519‚ कुल 1734 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पंचायत चुनाव में तीन पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई। इसके लिए विकास खंड में 22 काउंटर बनाये गए थे। जिसमें एआरओ कि तैनाती कि गयी थी। 14 काउंटरों को न्याय पंचायतवार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए बनाया गया है और 8 काउंटर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए बनाया गया है। ताकि किसी भी काउंटर पर भीड़ न लगे लेकिन इसके बावजूद विकास खंड में भीड़ लगी रही। वही शनिवार तक ग्राम प्रधान पद के 958‚ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 750 ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1168 कुल 2875 नामांकन फार्म बिक चुके है। रिटर्निंग ऑफिसर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्राम प्रधान पद पर 647‚ बीडीसी पद पर 568‚ ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 519 नामांकन हुआ है। इस अवसर पर तहसीलदार घनश्याम, बीडीओ हरिनारायण, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, सुहवल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज अमित पांडेय, उपनिरिक्षक विनय सिंह‚ वरिष्ट उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता‚ हैड कांस्टेबल सुजीत सिंह सहित आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।