Skip to content

बीडीसी प्रत्याशी सहित 06 नामजद व्यक्तियो व 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत

गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे लागू आर्दश आचार संहिता, धारा 144 दं0प्र0सं0 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन कर रहे बीडीसी प्रत्याशी ग्राम सभा करण्डा सहित 06 नामजद व्यक्तियो व 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व जनपद मे लागू आर्दश आचार संहिता, धारा 144 दं0प्र0सं0 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन करने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन मे 18.04.2021 को करण्डा पुलिस द्वारा जनपद मे लागू आर्दश आचार संहिता, धारा 144 दं0प्र0सं0 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन कर नामांकन करने आये बीडीसी प्रत्याशी रमाशंकर यादव पुत्र बलिराम सिंह यादव नि0 करण्डा थाना करण्डा नजपद गाजीपुर सहित 06 नामजद व्यक्तियो व 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 171ज/188/269/270/143 भा0द0वि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्तगण रमाशंकर यादव पुत्र बलिराम सिंह यादव, कृष्ण मोहन यादव पुत्र आनन्द यादव, मनीष यादव पुत्र शिवपूजन यादव, अजीत पुत्र राजेश यादव, भोनू पुत्र मुमताज अंसारी, अमित पुत्र घुमाहू समस्त निवासीगण ग्राम करण्डा व 15-20 नाम पता अज्ञात है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में अजय कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना करण्डा, अशोक कुमार मिश्रा चौकी खिजिरपुर थाना करण्डा, उ0नि0 रामाश्रय राय चौकी रामपुर माँझा थाना करण्डा, का0 रमन कश्यप थाना करण्डा, का0 नागेन्द्र कुमार थाना करण्डा मौजूद रहे।