जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के महली गांव स्थित एक ट्रांसफार्मर से सोमवार कि सुबह करीब 10 बजे अचानक शार्ट सर्किट कि वजह से निकली चिंगारी ने महली‚ प्रहलादपुर‚ अहिमनपुर‚ देवढी आदि गांव के करीब 12 सौ बीघा को आगोश में ले लिया। गनीमत रही कि अधिकतर किसानों ने अपनी फसल की कटाई कर ली थी। बावजूद इसके करीब 500 बीघा गेहूं कि खड़ी फसल जल कर राख हो गयी।
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल‚ पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिल कर किसी तरह से दोपहर करीब 3 बजे आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक महली गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने पहले महली गांव के सिवान में आग लगा और देखते ही देखते आग फैलने लगी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। वही आस पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस‚ दमकल और राजस्व कर्मियों को दी। जिस पर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गये। विकराल आग हवा के कारण तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते अलीपुर अहिमनपुर‚ प्रहलादपुर, देवढी आदि गांव के खेतों में लगी खड़ी फसल को आगोश में ले लिया। दमकल की गाड़ी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना में महली गांव के मुन्ना कानू, विरेन्द्र यादव, शिवपूजन यादव, सुरेन्द्र राजभर‚ प्रहलादपुर गांव के वासूदेव‚ धर्मदेव‚ प्रेम नारायण सिंह मुन्ना प्रहलादपुर‚ बरूईन गांव के अनिल सिंह‚ राजेन्द्र सिंह‚ संजय सिंह‚ अहिमनपुर सियाराम‚ मंशा यादव‚ प्रमोद यादव‚ ललन यादव‚ सुधार यादव‚ रामदुलार यादव‚ मुखराम यादव‚ देवढी गांव के सुरेन्द्र सिंह‚ योगेश्वर‚ श्रीभगवान सिंह‚ विकास सिंह आदि की खड़ी फसल जल कर राख हो गया। किसान लाठी डंडा लेकर आग को बुझाने में जुटे रहे और दमकल भी आग बुझाने में जुटी रही। वहीं घटना कि सूचना पर विधायक सुनीता सिंह भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए वहां से रवाना हो गयी।
इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि मौके पर हल्ला लेखपाल मौजूद है और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। जिसके बाद रिपोर्ट मंडी समिति को प्रेषित की जाएगी और मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीओ हितेंद्र कृष्ण‚ कोतवाल रवीन्द्र भुषण मौर्य सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
किसानों के सामने जलती रही फसल
अगलगी की इस घटना में किसानों के आंख के सामने ही उनकी खड़ी फसल जलती रही और आग को बुझाने में जुटे रहे। पुलिस एवं तहसील प्रशासन गो बैक के नारे लगे। घटना से नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व एवं पुलिस विभाग को सूचना के बाद भी देर से पहुंची और दमकल भी पहुंचने में समय लगा दिय। जिससे आग ने विकराल रूप पकड़ लिया और किसानों को इतना नुक्सान हुआ है। इसी से नाराज किसानों ने तहसीलदार एवं कोतवाल को गो बैक का नारा लगाया।