Skip to content

मतगणना एवं रवानगी स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना एवं रवानगी स्थल का सोमवार को एसडीएम सेवराई ने निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया।

एसडीएम रमेश मौर्य ने मतगणना स्थल के साथ ही स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पार्टी नवानगी स्थल और मतगणना स्थल का भी जायजा लिया। श्री मौर्या ने मतगणा स्थल और रवानगी स्थल पर बैरिकेडिंग का रूप रेखा तैयार कर उसके अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। बताया कि मतगणना के लिए न्याय पंचायतवार टेबल लगाये जाऐंगे और एक एक कर गांवों कि गिनती होगी। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिये गये है। वही स्ट्रांग रूम एवं वायरलेस सेट को भी व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। महाविद्‍यालय में इधर उधर रखे बल्लीयाें को हटवाने सहित पूरे परिसर में टेंट लगाने के साथ साफ सफाई ठिक से कराने का आदेश दिया। शैचालय एवं पेय जल कि पुख्ता व्यवस्था रखने का निर्देश दिया और वाहनों को खड़े करने के लिए बनाये गये स्थान को देखा। इस अवसर पर आरओं दिलीप दिलीप शुक्ला‚ बीडीओ हरीनरायन‚ कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ तहसीलदार आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।