गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मयफोर्स थाना क्षेत्र गहमर के भदौरा व विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया।
थाना क्षेत्र गहमर व दिलदारनगर में बनाए गए विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया तथा पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की गई। उन्होंने ने बालिका इंटर कॉलेज उसियां में मीटिंग, उर्दू प्राइमरी पाठशाला रकसहां में मीटिंग, कम्पोजिट विद्यालय रकसहां का निरीक्षण, जूनियर हाई स्कूल गोड़सरा का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा हिदायत दी गई कि चुनाव में वोटरों को किसी भी प्रकार का प्रलोभन ना दें तथा प्रत्याशियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। उन्होंनें कहा कि वोटरों को डराने धमकाने या किसी प्रकार का प्रलोभन देने या चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की जायेगी।