Skip to content

विकास खण्ड में पसरा रहा सन्नाटा

जमानियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए पर्चा वापसी एवं चिन्ह आवंटन के बाद विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारी बुथों के लिए बुकलेट तैयार करने में जुट गये है और गुरुवार को विकास खंड में एक भी व्यक्ति बाहरी नहीं दिखाई दिया।

विकास खंड में कई दिनों से चल रहे भीड़ भाड़ के बाद गुरुवार को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। ब्लॉक पर कोई बाहरी व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा था और अधिकारी कर्मचारी चुनाव संपन्न कराने के लिए बुथो के लिए मतदाता सूची‚ बैलेट पेपर आदि कि पैकेजिंग में जुटे दिखाई दिये। आरओ दिलीप शुक्ला ने बताया कि हमारे ओर से बैलेट पेपर का डिमांड कल ही कर दिया गया था आज बैलेट पेपर विकास खंड पहुंच चुका है। वही बीडीओ और एडीओ पंचायत सहित अन्य कर्मचारियों को बुथ वार मतदाता सूची निकाले सहित स्टेशनरी आदि का मिलान करने का निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि कल से बुथ वार बैलेट पेपरों कि पैकेजिंग का कार्य तेजी से किया जाएगा। ताकि बुथ स्तर पर कोई समस्या न आये। बताया कि विकास खंड में कुल 84 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 372 बुथ बनाये गये है।