गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा विश्व पशुपालन दिवस पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पशुपालकों को व्हाट्सएप्प एवं मोबाइल कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के जरिए जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर के एस. सिंह (रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक अयोध्या मंडल) ने पशुपालकों को पशुपालन पर आधारित विभिन्न विषयों पर जागरूकता प्रदान की जिसमें विशेषकर चारे के व्यवस्थापन, पशुओं के रखरखाव गर्मी में आहार संतुलन, परजीवी नियंत्रण एवं पशुओं में बांझपन आदि पर परिचर्चा की गई साथ में किसानों ने अपनी पशुओं से संबंधित समस्याओं को विशेषज्ञ से साझा कर उसका निदान प्राप्त किया। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा महामारी के इस दौर में किसानों को ऐसी व्यवस्था प्रदान की जा रही है जिससे वह अपने घर बैठे विशेषज्ञ से जुड़कर अपनी कृषि और पशुपालन से संबंधित समस्याओं का निदान प्राप्त कर सकते हैं। विश्व पशुपालन दिवस पर उन्होंने सभी पशुपालकों को अपने पशुओं के प्रति जागरूक रहकर उन्हें स्वस्थ रख उनसे अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के उपाय बताये इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी दी गई जिस पर पशुपालक अपने पशुओं में कृषि से संबंधित समस्याओं को सोमवार से रविवार सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक फोन कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं