Skip to content

नपा कि ओर से विशेष सफाई अभियान चला कर बाजार का किया सैनिटाइजर का छिड़काव

जमानिया। साप्ताहिक लाकडाउन के दौरान शनिवार को नगर में जहां सन्नाटा पसरा रहा। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका कि ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया और बाजार को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। साथ ही लोगों से बिना मास्क घर से नहीं निकलने की अपील की गई।
क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को मद्देनजर साप्ताहिक लॉकडाउन के निर्देश पर लोग अपने घरों में कैद रहे। नगर पालिका कर्मी कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए सुबह से शाम तक लगे हुए है। पालिका के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने बताया कि नगर में सुबह से लेकर शाम तक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। जिसके तहत सफाईकर्मियों ने जहां झाड़ू लगाते हुए अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों की साफ-सफाई की। वहीं उन्होंने दुकानों, मोहल्लों और लोगों के घर-घर पहुंचकर कूड़ा एकत्र किया। इस दौरान कर्मियों ने घरों में पहुंचकर लोगों से अपील भी करते हुए कहा कि वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। क्योंकि साफ-सफाई से बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका द्वारा नगर और गाली-मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिड़काव कराया गया। दुकानों और सड़कों के अलावा गालियों में भी छिड़काव किया गया। नगपालिका ने नगर के बाजारों को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया।