Skip to content

कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए गंगा दूतों ने उठाया बीड़ा

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकासखंड करंडा के चौचकपुर गंगा ग्राम में गंगा दूतों ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं इससे बचने के लिए समय-समय पर सैनिटाइजेशन का कार्य अत्यंत आवश्यक हो गया है।

जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए गंगा दूतों ने बीड़ा उठा लिया है गंगा दूत गंगा ग्रामों में सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं तथा वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, श्रीवास्तव ने लोगो से अपील की लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें और 18 वर्ष से ऊपर के युवा 1 मई से वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा अपने आत्मबल को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है इस अवसर पर गंगा दूत राजन चौधरी, राहुल, दीपक, रामनिवास, मनोज, राजा, हरिदास, बृजेश, विक्की, बिट्टू, विशाल, मोहित इत्यादि लोग उपस्थित थे जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया।