Skip to content

कोविड -19 हास्पिटल एल -2 की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु कई चिकित्सालय अधिग्रहित

गाजीपुर। कोरोना वायरस ( कोविड़ -19 ) संकमण को देखते हुए मंगला प्रसाद सिंह, जिला मजिस्ट्रेट, गाजीपुर कोविड -19 हास्पिटल ( एल -2 हास्पिटल ) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्नांकित चिकित्सालयों के भवन, फर्नीचर्स, साज- सज्जा एवं अन्य उपकरणों तथा समस्त स्टाफ सहित अग्रिम आदेश तक की अवधि के लिए एतद्द्वारा अधिग्रहित करता हूँ।

जिसमें चिकित्सालय शम्मे गौसिया मेडिकल कालेज सहेडी-107 बेड, सिंह लाईफ केयर हास्पिटल, रौजा, गाजीपुर में 100 बेड गुडविल हास्पिटल, आमघाट शहर-25 बेड, वर्ल्डग्रीन हास्पिटल, सैदपुर में-100 बेड के0एस0वी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सादात में -100 बेड, माता सरस्वती सेवा संस्थान महेगवा मरदह में 150, आर0एस0 हास्पिटल देवा दुल्लहपुर में-150 बेड एवं धनरावती हास्पिटल जखनियाँ-25 अधिग्रहित किया गया हैं। उन्होने चिकित्सालयों के प्रबंधक/संचालक को निर्देशित किया है कि उक्त अवधि के लिए फर्नीचर्स, साज – सज्जा एवं अन्य उपकरणों तथा स्टाफ सहित मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर को तत्काल हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निम्न राजकीय चिकित्सालयों को एल-2 हास्पिटल के रूप में उपयोग / विकसित करने हेतु आदेशित किया है जिसमें जिला विकित्सालय सदर, गाजीपुर में 50 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सादात में 30 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद में 30 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा में 30 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर में 30 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर, गाजीपुर में 30 बेड उपयोग /विकसित करने का निर्देश दिया है। उन्हाने शख्त निर्देश दिया है कि अनुपालन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी प्रकार शिथिलता/लापरवाही अथवा इससे उत्पन्न विफलता को उ0प्र0 शासन चिकित्सा अनुभाग-5 की अधिसूचना का उल्लघन मानते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।