जमानियां। पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार की शाम क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने देवढ़ी व देवैथा गांव में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के संग बैठक कर शांति पूर्वक चुनाव करने की अपील की।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मतदान कराने में पुलिस का सहयोग करे पुलिस आप के साथ है।प्रत्याशी भी किसी के बहकावे में नहीं आये नहीं तो उन्हें ही भारी नुकसान उठाना पड़ जायेगा। चुनाव को शांति व अपने दिमाग से लड़े। सख्त लहजे में कहा कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जायेगा पुलिस गांव गांव में अराजकतत्वों को चिंहित कर उनके खिलाफ न्यायालय से अग्रिम गिरफ्तारी वारंट ले रही है।अतिसंवेदनशील प्लस बूथ इस बार पैरा मिलिट्री के हवाले है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले लोग जेल में होंगे। इसलिए चुनाव को लोकतांत्रिक ढंग से लड़िये और कोविड का पालन करते हुए अपने मतदान का प्रयोग कर सीधे घर जाए। इस अवसर पर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।