जमानियां। विकास खंड में चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। चुनाव अधिकारी दिलीप शुक्ला ने मंगलवार को अपनी देखरेख में चुनाव सामग्री की पैकिंग कराते नजर आये। पैकिंग कार्य में सहयोग करने के लिए इनके सहयोगी कर्मी मुस्तैदी के साथ जुटे दिखे।
चुनाव सामग्री मतदान पार्टियों को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने को ले मतदान सामग्री को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री विकास खंड के 372 बुथ के लिए उपलब्ध करायी जानी है। इन सामग्री में ग्राम प्रधान‚ ग्राम पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के चुनाव सामग्री कि पैकेटिंग कर ली गयी है। वही उन्होंने बताया कि विकास खंड से कुछ दूर स्थित महिला महाविद्यालय में मतगणना स्थल‚ स्ट्रांग रूम एवं पोलिंग पार्टी के रवाना होने के लिए स्थल बनाया गया है। उसका मैप भी तैयार है। अंतिम रूप दी जा रही है। उनके सहयोग में नायब तहसीलदार सहित अन्य तहसील के कर्मचारी लगे रहे।