Skip to content

मतगणना का कार्य ब्लॉक द्वारा चिन्हित स्थान पर होगा

गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2021 मे मतगणना का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर चिन्हित मतगणना स्थलो पर कराया जायेगा।

जिसके लिए निर्धारित करते हुए विकास खण्ड सैदपुर मे 43, विकास खण्ड सादात में 37, विकास खण्ड जखनियॉ मे 38, विकास खण्ड मनिहारी में 39, विकास खण्ड रेवतीपुर में 34, विकास खण्ड भदौरा में 40, विकास खण्ड भावरकोल में 35, विकास खण्ड जमानियॉ में 46, विकास खण्ड देवकली में 40, विकास खण्ड करण्डा में 23, विकास खण्ड सदर में 38, विकास खण्ड बिरनो में 27, विकास खण्ड मरदह में 31, विकास खण्ड कासिमाबाद में 41, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में 38, एवं विकास खण्ड बाराचवर में 33 मतगणना केन्द्र पर मतगणना टेबल लगाया जाना है। उन्होने समस्त निर्वाचन अधिकारी,(त्रि0पं0सा0नि0 2021) तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के मतगणना कार्य हेतु उपरोक्त संख्या में मतगणना टेबल लगाकर कक्ष निर्धारित करते हुए मौके पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। ध्यान रहे आर0 / ए0 आर0 ओ0 टेबल इसके अतिरिक्त होगें। प्रत्येक मेजों पर 8 मतदेय स्थलों (बूथों) की मतगणना का कार्य किया जायेगा। फिर भी यदि कोई बूथ मतगणना से अतिरिक्त बचता है तो आर0ओ0 / ए0आर0ओ0 द्वारा सम्बन्धित ग्रामपंचायत / न्याय पंचायत की मेज पर उसकी मतगणना करायेगें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी / निर्वाचन अधिकारी कक्षवार तथा न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायतवार मेजों पर की जाने वाली ग्राम पंचायतों/बूथों का निर्धारण कर मतगणना चार्ट 30.04.2021 तक कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेंगे।