जमानियां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान ढढनी रणवीर राय प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत का चुनाव रद्द कर दिया है। विकासखंड की ग्राम पंचायत ढढनी रणवीर राय के प्रत्याशी मदन सिंह कुशवाहा बीमारी का इलाज मऊ जनपद में चल रहा था। जिनका रविवार को देहांत हो गया है।
निर्वाचन अधिकारी दिलीप शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत ढढनी रणवीर राय के प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है। बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा सूचना दी गयी है कि ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी मदन सिंह कुशवाहा का बीमारी के कारण निधन हो गया है। जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव संशोधित नियम के अनुसार मतदान से पहले प्रधान पद के प्रत्याशी की आकस्मिक मौत होने पर संबंधित ग्राम पंचायत का चुनाव को निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की मौत होने पर यह नियम लागू नहीं है। ग्राम प्रधान पद का चुनाव उत्तर प्रदेश पंचायती राज नियमावली 1994 तथा संशोधित नियमावली के तहत निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य‚ बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव यथावत होगा। इसकी सूचना विकास खंड की सूचना पट्टी पर भी चस्पा कर दी गयी है ताकि कोई समस्या न रहे।