Skip to content

नगर पालिका द्वारा द्वितीय चरण का सैनिटाइजेशन प्रारम्भ

गाजीपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नगर पालिका परिषद में सैनिटाइजेशन के द्वितीय चरण में मंगलवार को चौथे दिन 27 अप्रैल को नगर के डॉ विवेकी राय, लोकमान्य तिलक नगर, सुभाष नगर, महात्मा गाँधी व महाजन टोली में क्षेत्रीय सभासद क्रमशः अजय राय दारा, सरिता गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, सोमेश मोहन राय व संजय कटियार की देखरेख में संपन्न हुआ।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि द्वितीय चरण के क्रम में अंतिम दिन शेष 4 वार्डो से सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त नगर में मुख्य मार्गो पर पश्चिम से पूर्व छोर तक फागिंग का कार्य भी कराया जा रहा है एवं सभी वार्डो में फागिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। विनोद अग्रवाल ने लोगो से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। अनावश्यक घर से बाहर न निकले, बहुत जरुरी हो तो तभी निकले। टीकाकरण जो लोग अभी तक न कराये हो तो अविलम्ब करा ले। 18 वर्ष से ऊपर के लोग निशुल्क टीकाकरण हेतु पंजीयन करा ले एवं 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग ले।