Skip to content

जल्द शुरू होगा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

गाजीपुर। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने और पॉज़िटिव संख्या को कम करने में शासन व स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रहा है । इन दिनों कोविड-19 वार्ड के साथ ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड उपचारधीनों की संख्या अधिक हो चुकी है। इनके इलाज के लिए ऑक्सीजन संजीवनी का काम कर रही है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर मौजूदा समय में ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ ही जिला अस्पताल में पूर्व में लगे ऑक्सीजन प्लांट को पुनः संचालित करने का निर्देश दिया है । इसका काम भी शुरू कर दिया गया है जिसके लिए संबंधित कंपनी का इंजीनियर जिला अस्पताल पहुंचकर इसके संचालन में लग गया है।

जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ राजेश सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में जिला अस्पताल में 40 बेड का कोविड-19 वार्ड बना हुआ है। मेडिकल वार्ड और महिला वार्ड के अलावा अन्य वार्ड भी पूरी तरीके से भरे हुए हैं और इसमें भर्ती उपचारधीनो को उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से उन्हें 54 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर और 27 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हुए हैं जिसकी सहायता से उनका इलाज किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जिला अस्पताल में 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मौजूद है, जो कि वातावरण की हवा से ऑक्सीजन बनाता है। उसके लिए सिर्फ बिजली की जरूरत है। यह मशीन भी इन दिनों में उपचारधीनो को उपलब्ध कराई गई है जिसमें यह मशीन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बताता रहता है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेबल 92 के नीचे होने लगता है उन मरीजों के लिए यह मशीन उपलब्ध कराई जाती है और खासकर यह कोविड-19 वार्ड के मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए कंपनी का इंजीनियर जिला अस्पताल पहुंच अपने कार्यों में लग गया है। उम्मीद है अगले तीन से चार दिन में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन का यह प्लांट शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें 200 लीटर प्रति घंटे की आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी । इसके बाद लोगों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए जिला अस्पताल में पहले से ही सेंटर सप्लाई लगी हुई है और इसके शुरू हो जाने पर मरीजों को उनके बेड पर ऑक्सीजन मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आपदा की स्थिति में डॉ नारायण प्रसाद, डॉ मृत्युंजय दुबे, डॉ सुजीत मिश्रा, डॉ स्वतंत्र सिंह व डॉ रघुनंदन द्वारा रोस्टर के अनुसार कोरोना उपचाराधीनों को 24 घंटे सेवा दे जा रही है ।