Skip to content

रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से टमाटर किसान की बढ़ी पैदावार

मेरा नाम राजेंद्र कुमार ग्राम परही पोस्ट तिलौली कला तहसील घोरावल जिला सोनभद्र का निवासी हूं मेरी उम्र लगभग 38 साल है मैं एक मध्यम वर्ग का किसान हूं मेरे यहां खेती पशुपालन दोनों कार्य किया जाता है हमारे पास पाँच एकड़ जमीन है जिसमें कि मैं टमाटर के साथ दूसरी फसल की भी खेती करता हूँ। इसके बाद धान की खेती करता हूँ इस साल मैंने 3 एकड़ टमाटर की खेती किया था और पिछले साल भी इतनी ही खेती किया था लेकिन पिछले साल सही जानकारी के अभाव में अच्छा मुनाफा नहीं हो पाया था लेकिन इस साल मुझे टमाटर की खेती में फायदा हुआ है। इस साल भी पिछले साल की तरह टमाटर की फल काफी छोटा छोटा हुआ था।

जिसके कारण अच्छा मुनाफा नहीं हो पाया था, लेकिन मुझे रिलायंस फाउंडेशन के खेती के ऊपर फोन इन प्रोग्राम व्हाट्सएप चैट जो कि दिनांक 10/01/21 को हुआ था जिसमें मैंने प्रतिभाग किया था और मैंने अपनी टमाटर से संबन्धित प्रश्न ग्रुप में लिख कर भेजा और मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक को टमाटर का विकाश ठीक से नहीं होने के बारे में बताया और उनसे इसके समाधान के बारे में पूछा कि इसमें कौन सी दवा का प्रयोग करें कि जिससे कि हमारे टमाटर का फल बड़ा हो जाए तब मुझे कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि आप अपने टमाटर कि फसल में मल्टीप्लायर्मल्टीप्लायर 3ml प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें उनके बताए अनुसार मैंने वैसा ही किया और बाजार से जाकर के दवा लाया और दवा की 3एमएल मात्रा को घोल बनाकर के पूरे खेत में छिड़काव कर दिया जिससे कि कुछ दिनों बाद इसके पौधे का अच्छा विकाश हुआ और इसके साथ टमाटर के फसल में अत्यधिक फल लगे फल का आकार बड़ा हो गया हर टमाटर की अपेक्षा से इसका रेट अधिक मिला था पिछले साल 3 एकड़ खेत में 36 क्विंटल टमाटर का ही उत्पादन हो पाया था और फल भी छोटे छोटे लगे थे जिसके कारण बाजार मूल्य अच्छा नहीं मिल पाया था लेकिन इस वर्ष हमारे प्रति एकड़ खेत में सात कुंटल टमाटर का उत्पादन अधिक हुआ है जिससे तीन एकड़ खेत में 21 क्विंटल उत्पादन अधिक हुआ जिसको 1000/-प्रति क्विंटल के बाज़ार भाव से 21000/-रुपए का अतिरिक्त मुनाफा हुआ और यह सिर्फ रिलायंस फ़ाउंडेशन के तकनीकी कार्यक्रम के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक के बताए हुए सलाह से संभव हो पाया इसके लिए हम रिलायंस फ़ाउंडेशन को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापन करते हैं और आशा करते है की हम किसान बहियों के लिए अपनी सेवाएँ जारी रखे जिससे किसान भाइयों की आर्थिक तरक्की होती रहे।