गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने सूचित किया कि कोविड-19 की द्वितीय लहर के संक्रमण के कारण जनपद में कोविड मरीजों की संख्या में बढोत्तरी के कारण जिला चिकित्सालय, गाजीपुर एंव शम्मै गौसिया चिकित्सालय, सहेड़ी गाजीपुर में कोविड एवं नान कोविड प्रकार के मरीज भर्ती किये जा रहे है।
इस दौरान भर्ती मरीजो के परिजनों की कई प्रकार की शिकायते एवं समस्याये होती है, जिसका तत्काल निराकरण कराया जाना आवश्यक होता है। साथ ही परिजनों को कोई कठिनाई न हो उन्हे यथासम्भव सही सूचना प्राप्त हो सके, इसके लिए जिला चिकित्सालय गाजीपुर एवं शम्मै गौसिया चिकित्सालय, सहेड़ गाजीपुर में एक-एक हेल्प सेन्टर बना दिया गया है। हेल्प सेन्टर में तीन पालियों में अधिकारियों की तैनाती की गयी है। चिकित्सालय गाजीपुर में हेल्प सेन्टर में प्रथम पाली समय प्रातः 08 बजे अपरान्ह 03 बजे तक सुनील कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जखनियां मो0न0-8400840975, जयराम पाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी करण्डा मो0न0-9450533565, हनुमान यादव वरिष्ठ लिपिक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मो0न0-9450724965 है। द्वितीय पाली में अपरान्ह 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक राजेश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली मो0न0-9918456851, प्रभाकर यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर मो0न0-9919075719, बृजेश यादव वरिष्ठ लिपिक, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मो0न0-9839431545 है। तृतीय पाली में रात्रि 11 बजे से अगले दिन प्रातः 08 बजे तक धनपति यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी जमानियां मो0न0-9450827444, सावन कुमार दूबे खण्ड शिक्षा अधिकारी गाजीपुर मो0न0-9532290293, अमित खरवार, वरिष्ठ लिपिक, कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर को तैनात किया गया है। इसी प्रकार शम्मै गौसिया चिकित्सालय सहेड़ी गाजीपुर में बनाये गये हेल्प सेन्टर में प्रथम पाली मे प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक डा0 सत्येन्द्र नाथ राजपूत, पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर, डा0 दिलीप कुमार यादव, पशु चिकित्साधिकारी सुभाखरपुर, प्रदीप कुमार राय, वरि0सहायक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर है। द्वितीय पाली में आरान्ह 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक डा0 प्रहलाद गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी रामपुर माझा, डा0 अमित कुमार सिंह, पशुचिकित्साधिकारी कासिमाबाद, विनोद यादव द्वितीय, कनिष्ठ लिपिक, कार्यालय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी गाजीपुर, तथा तृतीय पाली मे रात्रि 11 बजे से अगले दिन प्रातः 08 बजे तक डा0 विनोद कुमार मौर्या,पशु चिकित्साधिकारी बिरनों, डा0 चन्द्रकान्त सिंह, पशुचिकित्साधिकारी मरदह, रविकुमार पाण्डेंय, कनिष्ठ लिपिक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर को तैनात किया गया है।जिलाधिकारी ने तैनात अधिकारियो को निर्देश दिया है कि वे सभी मरीजों एंव उनके परिजनों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को दर्ज करेगे और मौके पर जाकर उनका निराकरण करायेगे। इसी से साथ ही उनके द्वारा चाही गयी समस्त जानकारियॉ उपलब्ध करायेगें। अधिकारी किसी प्रकार की शिकयत या जानकारी के सम्बन्ध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एंव मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर को अवगत करायेगे। ध्यान रहे इन चिकित्सालयों में आने वाले किसी मरीज या उसके परिजन को कोई असुविधा न होने पाये और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाये। जिला चिकित्सालय गाजीपुर में बने हेल्प डेस्क सेन्टर के नोडल अधिकारी पवन कुमार मीना, परिवीक्षाधीन आई0 ई0 एस अधिकारी गाजीपुर, तथा शम्मै गौसिया अस्पताल सहेड़ी गाजीपुर के नोडल अधिकारी अनिरूद्ध प्रतात सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, गाजीपुर है। ये दोनो नोडल अधिकारी हेल्प सेन्टर पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी एंव उनके कार्याे का पर्यवेक्षण करेगे।