Skip to content

प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन

गाजीपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए शासन ने एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है।

ज्ञात हो कि इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी तथा आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद कोरोना का संक्रमण तीब्र गति से सामने आया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का कदम उठाया है। रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे 3 मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 6 मई तक बढ़ा दी गई। लेकिन संक्रमण की रफ्तार को विराम देने के लिए इसे 10 मई तक कर दिया गया था और अब इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है।